In the twelve months of the year, this full moon is such that it is best for body, mind and wealth. On this full moon when the rays of the moon rain with nectar, Mahalakshmi, the goddess of wealth, comes out in the night to see who is awake and she fills her devoted devotees with wealth.
वर्ष के बारह महीनों में ये पूर्णिमा ऐसी है, जो तन, मन और धन तीनों के लिए सर्वश्रेष्ठ होती है। इस पूर्णिमा को चंद्रमा की किरणों से अमृत की वर्षा होती है, तो धन की देवी महालक्ष्मी रात को ये देखने के लिए निकलती हैं कि कौन जाग रहा है और वह अपने कर्मनिष्ठ भक्तों को धन-धान्य से भरपूर करती हैं।इस पूर्णिमा को रास पूर्णिमा भी कहा जाता है।
#Raaspurnima #Sharadpurnima2020